लौहित्य साहित्य सेतु सहयोगी विद्वानों द्वारा पुनरीक्षित अर्धवार्षिक द्विभाषिक ई-पत्रिका है । यह पत्रिका हिंदी एवं असमीया भाषा में विधागत वैविध्यता के साथ साहित्य, समाज, भाषा-साहित्य, कला, संस्कृति आदि से संबंधित मौलिक एवं अनूदित रचनाओं को स्वीकार करती है । पत्रिका का पहला अंक जुलाई-दिसंबर, 2020 का है, जिसका प्रकाशन दिसंबर, 2020 में किया गया ।