मणिपुर पूर्वोत्तर भारत के आठों राज्यों में से एक सुंदर, रमणीय मणि के समान चमकता छोटा- सा पहाड़ी राज्य है। हरी-भरी पर्वतमालाओं से आच्छादि्त, लोकताक झील की विशाल जलराशि को अपने ह्रदय में समाये इस राज्य की भूमि को यहाँ के निवासी ‘सनालैपाक मणिपुर’ अर्थात् स्वर्णभूमि मणिपुर कहकर प्यार से संबोधित करते हैं। जिसे प्रकृति ने भौगोलिक रूप से दो भागों में विभाजित किया है – पहला घाटी का समतल या मैदानी भाग तथा दूसरा इसको चारों ओर से घेरे हुए पर्वतीय भाग। इनमें से घाटी के समतल भाग में मुख्यतः ‘मीतै’, या ‘मैतेइ’ जाति के लोग निवास करते हैं।