इलाके पर कब्जा करने के बाद चूहों ने पहला काम यह किया कि चुन-चुन कर सक्रिय लोगों के कान कुतर लिए और उन कान कटे सरदारों ने उस ऐब को वफादारी जाना । सम्मान समझा और बिना चूँ चपड़ किये वे सभी आदेशों का पालन करने लगे । वह सारे काम करने लगे जो सिर्फ चूहों के कायदे से सम्बंधित थे ।