हमारे घर में एक बिल्ली थी । उसका नाम था बिऊटी । हम उसके साथ रोज़ खेलती थीं और हम उससे बहुत प्यार करती थीं । पर हम उसे घर में घुसने नहीं देती थीं । एक दिन पापा ऑफिस से आते वक़्त खाने के लिए दो कबूतर ले आए । कबूतर सफ़ेद रंग के थे और इतने प्यारे थे कि उनका मांस खाने की हम कल्पना न कर सकी ।