असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम – सात बहनें और एक भाई के इसी समुच्चय का नाम ही है पूर्वोत्तर भारत । इसके प्रत्येक राज्य का अपना अनुपम इतिहास और अपनी अनूठी संस्कृति है । एक यात्री के लिए यह क्षेत्र दुर्लभ अनुभवों का भंडार है । यह आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है कि पूर्वोत्तर के बाहर के कई भारतीय इसके बारे में बहुत कम जानते हैं । यदि आपने पूरे भारत की यात्रा की है, लेकिन आप पूर्वोत्तर में कभी नहीं आए हैं, तो आपके लिए यहाँ आने के कई कारण हैं। आपको एक बार पूर्वोत्तर भारत की यात्रा तो अवश्य करनी चाहिए । यहाँ मैं कुछ कारण चिह्नित कर रही हूँ
Dr. Rita Moni Baishya




