2. आज का युग : अनुवाद का युग (आलेख) *डॉ॰ अच्युत शर्मा

ऐसे तो आज के युग को अलग-अलग आख्याओं से आख्यायित करने की रीति चल पड़ी   है । कोई इसे विज्ञान-प्रौद्योगिकी का युग कहता है, तो अन्य कोई इसे मशीन-कंप्यूटर का युग बताता है, तो फिर अन्य कोई इसे सूचना-क्रान्ति के युग के रूप में चिह्नित करता है ।वर्तमान समय में कोरोना अतिमारी के संकट-काल ने तो आज के युग को डिज़िटेलाइज़ेशन के युग के रूप में दृढ़ता के साथ स्थापित कर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *