3. राभा जनजाति की मृत्यु से संबंधित लोक-विश्वास और लोकाचार (आलेख) *वर्षा राभा

असम अनेक जाति-जनजाति-उपजातियों की मिलनभूमि है ।  यद्यपि असम की संस्कृति और यहाँ के लोग भिन्न हैं, फिर भी यहाँ के लोग एकसाथ ‘आमि असमीया’ (=हम असमीया हैं) कहकर अपना परिचय देते हैं । राभा असम की एक प्रमुख जनजाति है ।  राभा जनजाति की छोटी–छोटी शाखाएँ हैं ।  राभा लोग सिर्फ असम में ही नहीं, मेघालय और भूटान में भी बसते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *